छत्तीसगढ़

लुत्ती बांध हादसे पर सीएम साय की कड़ी नाराज़गी, बांधों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रायपुर/बलरामपुर– रामानुजगंज जिले में लुत्ती बांध टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैदानी स्तर पर अधिकारी–कर्मचारी नियमित निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते यह गंभीर स्थिति बनी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में जाकर बांधों एवं संबंधित संरचनाओं का सतत निरीक्षण करें और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा

मंत्रालय महानदी भवन में हुई जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी बांधों की जलभराव क्षमता, वर्तमान सिंचाई स्थिति और निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सीएम ने खास तौर पर बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 का कड़ाई से पालन करने तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

ठोस कार्ययोजना पर बल

मुख्यमंत्री ने लक्षित सिंचाई क्षमता और वास्तविक क्षमता के बीच के अंतर को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग की अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button