छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में NHM कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा, 16 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

रायपुर – छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों का आक्रोश चरम पर है। नियमितीकरण और 10 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने से नाराज होकर प्रदेश के सभी 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। राजधानी रायपुर में 1400 NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सीएमएचओ कार्यालय में सौंपा। इसी तरह बिलासपुर जिले में भी 735 NHM अधिकारी-कर्मचारियों ने CMHO कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा दिया और ज्ञापन सौंपा। इसी तरह अन्य जिलों में भी इस्तीफे का दौर चला।
NHM संविदा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। वहीं, सरकार की ओर से अब तक केवल आंशिक मांगें मानने का भरोसा दिया गया है। लगातार सामूहिक इस्तीफों से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं।



