छत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025 की तैयारियों का CM विष्णुदेव साय ने लिया जायजा,अफसरों से कहा कोई कमी न रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 1 नवंबर 2025 को होने वाले राज्योत्सव शुभारंभ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियाँ चरम पर हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम साय ने सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस मौके पर मंच निर्माण, अतिथि स्वागत, सुरक्षा, पार्किंग और यातायात प्रबंधन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम राज्य की गौरवशाली पहचान का प्रतीक होगा, इसलिए व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए।

इससे पहले सीएम साय ने सबसे पहले नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार व्यवस्था, मंच और आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री साय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम एवं बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ट्राइबल म्यूज़ियम बनेगा जनजातीय अस्मिता का अमर प्रतीक

मुख्यमंत्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता, बलिदान और अस्मिता का अमर प्रतीक बनेगा।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संग्रहालय के प्रत्येक अनुभाग को इस प्रकार तैयार किया जाए कि वह आगंतुकों को छत्तीसगढ़ के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय से गहराई से परिचित करा सके। उन्होंने प्रदर्शनी दीर्घाओं, मल्टीमीडिया गैलरी, स्मृति कक्ष और बाहरी परिसर की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, सचिव राहुल भगत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

पीएम मोदी 5 बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। वे इस दिन नवा रायपुर में पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इनमें राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, नवा रायपुर स्थित आदिवासी संग्रहालय और शांति शिखर परिसर का उद्घाटन और सत्य सांई हॉस्पिटल में बच्चों से विशेष मुलाकात शामिल है।

नया विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम बना आकर्षण

नवा रायपुर में तैयार हुआ नया विधानसभा भवन आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है। इसे प्रदेश की नई पहचान के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, ट्राइबल म्यूजियम प्रदेश की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा। शांति शिखर परिसर में देश-विदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में सत्य सांई हॉस्पिटल भी जाएंगे, जहाँ वे दिल के ऑपरेशन के लिए आए बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। यह अस्पताल वंचित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क हृदय उपचार की सुविधा देता है।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए खास प्लान तैयार हुआ है। प्रशासन ने कहा कि जनता को असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वित तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button