छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया Cold Wave अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने शीत लहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।पूर्वानुमान के मुताबिक, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर समेत उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा नीचे लुढ़कने की संभावना है। वहीं राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा में भी शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे आज और कल शाम होते ही सर्द हवा का असर तेज़ महसूस होगा। न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़े पहनने की सलाह दी है। किसानों को भी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।





