
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी हाईकमान ने अचानक दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर सभी वरिष्ठ नेताओं को तलब किया है। इसी क्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज दिल्ली रवाना होंगे। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और तीनों प्रभारी सचिव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
बैठक का मुख्य एजेंडा हाल ही में आए बिहार चुनाव परिणामों की समीक्षा, आगामी राजनीतिक रणनीति और प्रदेश में चर्चा में चल रहे SIR मुद्दे को लेकर पार्टी का रुख तय करना बताया जा रहा है। इसके अलावा लंबे समय से लंबित संगठनात्मक बदलावों पर भी गंभीर मंथन होगा। विशेष रूप से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के लगातार दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।
कांग्रेस की सूची पर बोलते- बोलते बोर हो गए:जायसवाल
इसी बीच प्रदेश सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर तंज भरा बयान देते हुए कहा कि इस विषय पर बोलते-बोलते अब बोर हो चुके हैं, लग रहा है कांग्रेस की सूची में अभी और समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले दो वर्षों से जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में है, पर सूची अब तक जारी नहीं हो सकी है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली में आज होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। अगर हाईकमान हरी झंडी देता है, तो कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नई सूची जल्द जारी हो सकती है। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई हलचल और संभावित बदलाव के संकेत स्पष्ट हो जाएंगे।




