छत्तीसगढ़

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं आईपीएस प्रखर पांडेय का रविवार अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे दिल का दौरा पड़ने के बाद भिलाई से रायपुर लाए गए थे, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। अपने लंबे और अनुकरणीय सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। इसके अलावा बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी उन्होंने प्रभावशाली सेवाएं दीं।उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और अधीनस्थ अधिकारियों ने उन्हें एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में याद किया।

छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भी उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ ने कहा कि प्रखर पांडेय का निधन पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।प्रदेश के पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button