छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में कल से DG–IG कॉन्फ्रेंस: तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे PM मोदी, अमित शाह

28 से 30 नवंबर तक चलेगी कॉन्फ्रेंस, 70 DGP–IG और 500 से ज्यादा शीर्ष अधिकारी शामिल, सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट मोड पर

रायपुर। नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली DG–IG कॉन्फ्रेंस को लेकर राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा तैयारियां चरम पर हैं। सम्मेलन में देशभर के 70 DGP, पैरामिलिट्री बलों के शीर्ष अधिकारी, NSA अजीत डोभाल सहित लगभग 500 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस बार DG कॉन्फ्रेंस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे तीन दिन छत्तीसगढ़ में प्रवास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात 7:30 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर रायपुर आएंगे और कॉन्फ्रेंस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होंगे। 29 और 30 नवंबर को PM मोदी DG–IG कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे और सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

PM मोदी और अमित शाह रमन सिंह के बंगले में रुकेंगे

नवा रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नए बंगले में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के ठहरने की व्यवस्था की गई है। SPG ने बंगले के M-01 और M-11 सेक्शन को पूरी तरह रिजर्व कर लिया है। आसपास के इलाके, रास्तों और एंट्री पॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है।

IIM नवा रायपुर में सख़्त सुरक्षा व्यवस्था

कॉन्फ्रेंस का मुख्य आयोजन स्थल IIIM नवा रायपुर है।
पूरा कैंपस SPG ,IB और स्थानीय पुलिस की निगरानी में
छात्रों को छुट्टी देकर हॉस्टल खाली करवाए गए
एंटी-ड्रोन सिस्टम, जैमर और एक्सेस कंट्रोल सक्रिय
सभी प्रवेश बिंदुओं पर मल्टी-लेयर सुरक्षा

DG–IG कॉन्फ्रेंस में चर्चा के मुख्य मुद्दे

तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में नक्पसलवाद पर नई रणनीति,आतंकवाद निरोधी अभियान की समीक्षा, ड्रग्स तस्करी और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर रोक, साइबर फ्रॉड और डिजिटल क्राइम, सीमा सुरक्षा और इंटेलिजेंस शेयरिंग, राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, आधुनिक तकनीक एवं AI आधारित स्मार्ट सुरक्षा सिस्टम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर समीक्षा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button