छत्तीसगढ़

DSP कल्पना वर्मा पर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन की मुश्किलें बढ़ीं, कोरबा कोर्ट ने 28 लाख के फ्रॉड मामले में जारी किया गिरफ्तारी वारंट

रायपुर/कोरबा। DSP कल्पना वर्मा पर 2 करोड़ के गिफ्ट और प्यार में धोखे जैसे गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के अपने ही कारनामे अब उजागर होने लगे हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि कोरबा की कटघोरा कोर्ट ने 420 के आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक दीपक टंडन पर 28 लाख (₹2,800,000) के फ्रॉड का मामला दर्ज है। जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ भी DSP कल्पना वर्मा के पिता ने 40 लाख रुपए के लेन-देन फ्रॉड की शिकायत की है। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसी दौरान दीपक टंडन ने कई स्क्रीनशॉट और कथित वीडियो पत्रकारों को उपलब्ध कराए, जिसके बाद पूरा प्रकरण चर्चा में आया। गिरफ्तारी वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा, जिला कोरबा कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट ने जारी किया है। जल्द ही दीपक टंडन की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button