छत्तीसगढ़
रायपुरवासियों सावधान! आज रात से 10 घंटे का शटडाउन, कल सुबह नहीं आएगा पानी

Raipur Big News- राजधानी रायपुर की आधी से ज्यादा आबादी को शनिवार की सुबह पानी नहीं मिलेगा। भाटागांव मेन रोड किनारे 150 MLD पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण नगर निगम ने मरम्मत का बड़ा शटडाउन घोषित किया है। आज शाम पानी की सप्लाई के बाद पाइपलाइन मरम्मत का काम शुरू होगा और करीब 10 घंटे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान शहर की 32 पानी की टंकियां भर नहीं पाएंगी, जिसके चलते शनिवार सुबह जल प्रदाय ठप रहेगा।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
राजधानी के भाटागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, कोटा, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, देवपुरी, कचना, मोवा, सड्डू, अवंति विहार अन्य इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी।नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आज शाम को ही जरूरी पानी स्टोर कर लें और सप्लाई बहाल होने तक इसका सावधानी से उपयोग करें।



