
वर्धा। नशे के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने महाराष्ट्र के वर्धा स्थित एक अवैध ड्रग कारखाने पर छापेमारी कर 128 किलो एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 198 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और पूरा ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कारखाना सील कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पकड़ाई गई बड़ी खेप को देखते हुए एजेंसियां यह जांच भी कर रही हैं कि रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में इस ड्रग नेटवर्क की सप्लाई चैन तो सक्रिय नहीं है। DRI और स्थानीय एजेंसियां तस्करी के संभावित कनेक्शन की जांच में जुटी हुई हैं।




