छत्तीसगढ़

रायपुर में सड़कों पर फेंकी गई एक्सपायरी दवाएं – संक्रमण का बढ़ा खतरा, औषधि ने जब्त कर शुरू की जांच

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। देवेंद्र नगर स्थित नारायण हॉस्पिटल के पीछे बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं खुले में फेंकी गईं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

सूचना मिलते ही औषधि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक्सपायरी दवाओं को सड़कों से उठाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई बार इसी तरह एक्सपायरी दवाएं फेंकी जाती रही हैं। इससे न सिर्फ स्वास्थ्य जोखिम बढ़ता है, बल्कि यह जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन (Biomedical Waste Management) के नियमों का भी खुला उल्लंघन है।

औषधि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच कर नमूने एकत्र किए और जिम्मेदार संस्था के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं कहा से लाकर फेंकी गईं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button