
60800 मेट्रिक टन यूरिया आवंटित
अब तक 6.39 लाख टन यूरिया वितरित
रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 60800 मेट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। यह आपूर्ति सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से किसानों तक पहुँचेगी।
मार्कफेड अधिकारियों ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में अब तक 6.39 लाख टन यूरिया किसानों तक पहुँचा दिया गया है। यह आँकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि (6.17 लाख टन) से अधिक है, जो बेहतर आपूर्ति व्यवस्था को दर्शाता है।
नैनो खाद की भी पर्याप्त व्यवस्था
प्रदेश में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का पर्याप्त भंडारण किया गया है। अब तक 2.32 लाख बॉटल नैनो यूरिया और 1.85 लाख बॉटल नैनो डीएपी किसानों को वितरित की जा चुकी है।
किसानों को नहीं होगी कठिनाई
प्रदेश में खरीफ सीजन के लिए 15.64 लाख टन खाद का भंडारण हो चुका है, जिसके विरुद्ध 13.19 लाख टन का वितरण किया जा चुका है। समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है।
केंद्र सरकार से विशेष आबंटन
कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राज्य के सांसदों ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट कर किसानों की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन और लगातार प्रयासों से अतिरिक्त 60 हजार टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ।
किसानों ने जताया संतोष
प्रदेशभर से किसानों ने सरकार की इस पहल पर संतोष जताया है। उनका कहना है कि समय पर खाद मिलने से बुवाई और फसल प्रबंधन सुचारू रूप से हो रहा है।



