लुत्ती बांध हादसा: कृषि मंत्री रामविचार नेताम मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवारों को मिली राहत

रायपुर – बलरामपुर जिले के लुत्ती सतबहिनी डैम टूटने से हुए हादसे के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने मौके पर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया। मंत्री नेताम ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में शासन-प्रशासन पूरी मजबूती के साथ ग्रामीणों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मकान क्षति, फसल हानि और पशु हानि का सर्वे कर शीघ्र ही नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।
तत्काल सहायता राशि प्रदान

मौके पर ही मंत्री नेताम ने पीड़ित परिवारों को कुल ₹2,57,040 की सहायता राशि प्रदान की। इसमें गांगरेल को ₹64,000 (पशुहानि), कन्हाई को ₹37,500 (पशुहानि), खिलबानुस को ₹32,000 (पशुहानि), राजेश्वर सिंह को ₹8,500 (फसल क्षति), सुखदेव को ₹7,520 (फसल क्षति), सुरेश को ₹7,520 (फसल क्षति), संदीप को ₹1,00,000 (फसल क्षति) इसके अलावा अन्य पीड़ित परिवारों को भी सहयोग राशि दी गई।
मुख्यमंत्री के निर्देश
मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं इस घटना की जानकारी लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
आवागमन बहाली पर जोर
बांध के पानी से डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बनी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की दो पुलिया बह गईं, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तुरंत दोनों स्थानों पर अस्थायी डायवर्सन निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। यह कार्य तेज़ी से प्रगति पर है और प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की आवाजाही बहाल हो सके।प्रशासन और राहत टीम सक्रियघटना के बाद से जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज और प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास, भोजन, पानी और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।



