
रायपुर। नवा रायपुर के ट्रिपल आईटी (IIIT) में छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में राखी थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने AI टूल का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार करने वाले छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्र को तत्काल पहले ही निलंबित कर दिया है। जांच के दौरान आरोपी के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी छात्र बिलासपुर का रहने वाला है,जो IIIT संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत था।
राखी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण ने न केवल संस्थान में बल्कि अभिभावकों में भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल अपराध के इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




