छत्तीसगढ़अपराध

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर SSP रायपुर और अन्य पुलिस अफसरों के घर घुस कर देख लेने की धमकी दी थी। तात्कालिक थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मौदहापारा थाना में एफआईआर की गई है।

पुलिस के अनुसार शेखावत पर शासकीय कर्मचारी को धमकी देने, अभद्र भाषा के उपयोग और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। FIR के बाद पुलिस शिखावत की गिरफ्तार करने के प्रयास तेज करेगी।

गौरतलब है कि डॉ. शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए जुलूस निकालने का विरोध किया था। इस दौरान उसने रायपुर पुलिस के अफसरों के घर घुसने की धमकी भी दी थी।

वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ 12 एफआईआर

वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास,मारपीट के 12 एफआईआर दर्ज है। वहीं उसके फरार भाई रोहित (रूबी) तोमर के खिलाफ 16 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों भाइयों पर कुल 28 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके खौफ का यह असर रहा कि कुछ लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुए, तो कुछ शहर ही छोड़कर चले गए। बीते दिनों पुलिस ने लगातार फरारी काट रहे वीरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। उसका भाई रूबी तोमर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में कई पुलिस टीमें जुटी हैं। वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तरी के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर डॉ. राज शेखावत ने उसे बेकसूर बताया और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने जुलूस पर आपत्ति जताते हुए रायपुर में बड़े आंदोलन और पुलिस अफसरों के घर घुसने की धमकी भी दी थी। इन बयानों और धमकियों के बाद अब पुलिस उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button