
खैरागढ़। साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ पुलिस ने मुंबई में संचालित हो रहे एक साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग एप “100 बुक” के जरिये बड़े पैमाने पर ठगी कर रहा था।
50 करोड़ से अधिक का लेन-देन
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 100 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया। ठगी के लिए आरोपियों ने 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।
जप्त सामग्री: 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 51 बैंक पासबुक,51 एटीएम कार्ड,15 चेकबुक, 25 सिम कार्ड
पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन गेमिंग और साइबर फ्रॉड के जरिए देशभर में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। गिरोह ने गेमिंग ऐप को ठगी का माध्यम बनाया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और बैंक खातों की निगरानी कर इस पूरे नेटवर्क को ट्रेस किया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और भी खुलासे की संभावना है।




