छत्तीसगढ़
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान,कहा- नक्सली लोगों को मारना बंद करें,IED हटा लें तब बात होगी

रायपुर – गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज रायपुर में मीडिया से कई विषयों पर चर्चा की। नक्सलियों के पत्र पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली आम लोगों की हत्या करना बंद करें और IED हटा लें,तब कोई बात होगी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों का पहला पत्र पोलित ब्यूरो के मेंबर का है, जबकि दूसरा पत्र तेलंगाना से जुड़े जूनियर कैडर का है।
शराब मामले पर हमला
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाले पर कहा कि कांग्रेस सरकार में शराब का पैसा कांग्रेस भवन जाता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रशासन पर दबाव डालकर अच्छे अधिकारियों को भी फंसाया गया। शर्मा ने कहा –”अभी रोज नई-नई कथाएं सामने आएंगी”। सच्चाई है तभी जांच में बातें आ रही हैं।शराब व्यापार के लिए बाहरी लोगों को प्रश्रय दिया गया।



