छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग: सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अंबिकापुर – सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज की तबीयत अचानक बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि बुधवार रात रायपुर से अंबिकापुर लौटने के दौरान उन्हें पेट संबंधी तकलीफ हुई, जिसके बाद तुरंत चिकित्सकों की देखरेख में भर्ती किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, सांसद की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। सांसद ने इस घटनाक्रम की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की। और लिखा कि शीघ्र स्वस्थ होकर आपकी सेवा में उपस्थिति रहूंगा।




