
सीएम विष्णु देव साय की पहल रंग लाई
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के CEO से बातचीत हुई है, जिसके बाद यह तय हुआ कि RCB के दो मुकाबले रायपुर में कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ये मुकाबले शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि रायपुर में आखिरी बार 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच खेला गया था। अब करीब 12 वर्षों बाद एक बार फिर राजधानी रायपुर IPL के रोमांच की मेजबानी करने जा रही है।
छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, बेहतर सुविधाएं और प्रशासनिक तैयारियां इस फैसले का मुख्य आधार रहीं। IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी से न सिर्फ खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
बेंगलुरु स्टेडियम हादसे के कारण बदले गए मुकाबले
बेंगलुरु के स्टेडियम में बीते साल हुए हादसे के चलते कुछ IPL मैचों को अन्य स्थानों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। RCB मैनेजमेंट ने इसके लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें रायपुर को चुना गया।
12 साल बाद IPL की वापसी को लेकर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। इससे न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन, होटल व्यवसाय और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।




