मुख्यमंत्री निवास में 8 जनवरी को जनदर्शन, CM साय करेंगे जनता से सीधा संवाद

रायपुर। प्रदेशवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में 8 जनवरी 2026 (गुरुवार) को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुनेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने जनदर्शन को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित, संवेदनशील और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन केवल समस्याएं सुनने का मंच नहीं, बल्कि जनता को राहत देने का प्रभावी माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आवेदकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सके।जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से शासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है, जिससे सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूती मिल रही है।




