
रायपुर। सूदखोरी प्रकरण में गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर के समर्थन में अब क्षत्रिय करणी सेना खुलकर सामने आ गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि सरकार ने निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय किया है। शेखावत ने करीब एक घंटे तक चले लाइव में कहा कि वीरेंद्र तोमर कोई आतंकवादी नहीं था, वह एक व्यापारी था जो जरूरतमंदों को पैसे देता था और अपना व्यवसाय करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने नेताओं के दबाव में आकर अमानवीय तरीके से कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि तोमर को नंगे पैर हथकड़ियों में जुलूस निकालकर अपमानित किया गया, उसकी तबीयत बिगड़ने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने संवेदनहीनता दिखाई।

शेखावत ने कहा कि अगर इस घटना पर सरकार और पुलिस प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो क्षत्रिय समाज रायपुर में बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने समर्थकों से डंडा और केसरिया झंडा लेकर तैयार रहने की अपील की।
शेखावत ने यह भी कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं, लेकिन अन्याय के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
वहीं, तीन महीने पहले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने स्पष्ट किया था कि वीरेंद्र तोमर का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है। अब राज शेखावत के इस नए बयान से मामला फिर से राजनीतिक और सामाजिक रूप से गर्म हो गया है। प्रशासनिक हलकों में भी शेखावत की चेतावनी को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गृहमंत्री को बोले- प्रधानमंत्री से पूछ लेना राज शेखावत कौन है
राज शेखावत में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा को कहा कि आपको पूरा मामला पता है। उसके बावजूद आपकी पुलिस ने जबरदस्ती कार्रवाई की। जरूरत पड़ी तो हम आपके बंगले में भी घुसेंगे। मैं गुजरात में रहता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछ लेना राज शेखावत कौन है। मैंने कई आतंकवादियों को गोली मारी है। स्वाभिमानी फौजी हूं। शेखावत में आगे कहा कि यदि फिर सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है तो यह ठीक नहीं होगा। सरकार को अपनी गलती सुधारना चाहिए।




