
हूटर और ब्लैक फिल्म लगी कार से आम लोगों को कर रहा था परेशान
कोरबा। नववर्ष के मौके पर कानून को ठेंगा दिखाना कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे को भारी पड़ गया। कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश राठौर के पुत्र शिवा राठौर पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए हूटर और ब्लैक फिल्म लगी कार का चालान काटा और वाहन जब्त कर लिया। यह कार्रवाई उस वक्त की गई, जब सोशल मीडिया पर शिवा राठौर का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें वह नियमों की खुलेआम अनदेखी करता नजर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, नववर्ष के दिन शिवा राठौर अपनी कार में अवैध हूटर और ब्लैक फिल्म लगाकर सड़कों पर घूम रहा था और आम नागरिकों को परेशान कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद कोरबा पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने जांच के दौरान पुष्टि की कि कार पर लगे हूटर और ब्लैक फिल्म पूरी तरह अवैध हैं और मोटर व्हीकल एक्ट का सीधा उल्लंघन करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने शिवा राठौर के घर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और नियमानुसार चालान काटा।
पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पदाधिकारी का बेटा क्यों न हो। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक दबाव को तवज्जो नहीं दी गई।
इस पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा तेज है। आम लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो ऐसे लोग कानून को खिलौना समझते रहते। सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्ती के साथ आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और साफ कर दिया है कि हूटर, ब्लैक फिल्म और वीआईपी दिखावे की संस्कृति पर सख्ती जारी रहेगी।




