
राजिम। महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने अभनपुर क्षेत्र के उल्बा गांव में दबिश देकर 31 लाख रुपए की सोने की ठगी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अभनपुर पुलिस की सहायता से की गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी महाराष्ट्र में 31 लाख रुपए के सोने की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी जड़ी-बूटी बेचने और बैल घुमाने के बहाने गांव-गांव घूमते रहते थे, जिससे वे अपनी पहचान छिपाकर लोगों को धोखा दे सकें।
संयुक्त कार्रवाई में सफलता: महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने अभनपुर पुलिस की मदद से उल्बा गांव में छापेमारी की।दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। टीम ने उनके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच जल्द ही उन्हें अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी।




