
बीजापुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रवि कट्टम (25) और तिरूपति सोढी (38) के रूप में हुई है।
नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है।
इधर नक्सली गतिविधियों के बीच जगदलपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा “जो नक्सली सरेंडर करेंगे, उनका स्वागत लाल कालीन पर स्वागत किया जाएगा। लेकिन जो नक्सली हथियार नहीं डालेंगे, उनके खिलाफ आर्म्ड फोर्स एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अब किसी को भी विश्राम का समय नहीं है और ऑपरेशन और अधिक तेज किए जाएंगे। गृहमंत्री के इस बयान और ताजा वारदात से साफ है कि सरकार अब नक्सलियों के प्रति दो टूक रणनीति पर काम कर रही है आत्मसमर्पण करने वालों को मौका और हथियार न छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




