सीएम साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित मंत्रीगण ने देखी डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’

रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘चलो जीते हैं – सत्य का सिनेमा’ का विशेष प्रदर्शन रायपुर के एक मॉल में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी जी के जीवन से जुड़ी यह डॉक्यूमेंट्री हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म सत्य का सिनेमा है, जो हमें समाज से जोड़ती है और प्रधानमंत्री जी के संघर्ष व जीवन यात्रा को करीब से समझने का अवसर देती है।”
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे इस फिल्म को अवश्य देखें। उन्होंने कहा कि फिल्म में मोदी जी के व्यक्तित्व और उनकी वास्तविक जीवन घटनाओं को दर्शाया गया है, जो युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।




