छत्तीसगढ़

PM मोदी रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर मंत्रियों ने किया स्वागत, रोड शो करते हुए सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत वित्त मंत्री ओपी चौधरी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने किया। स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए नवा रायपुर के लिए प्रस्थान किया।

एयरपोर्ट से रोड शो

रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जैसे ही रवाना हुआ, मार्ग के दोनों ओर लोगों की भीड़ मोदी-मोदी के नारों के साथ स्वागत करती नजर आई। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मार्ग पर मल्टीलेयर सुरक्षा घेरा बना रखा है।

सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में करेंगे ‘दिल की बात’

प्रधानमंत्री मोदी सीधे नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां वे ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे जन्मजात हृदय रोगों से स्वस्थ हुए 2500 बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10:00 से 10:35 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय,विस अध्यक्ष रमन सिंह,राज्यपाल रमेन डेका मौजूद रहेंगे।

आगे ब्रह्माकुमारी और विधानसभा भवन के कार्यक्रम

‘दिल की बात’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” केंद्र का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद वे नए विधानसभा भवन और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। भवन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है, जिसमें सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी अंत में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे राज्योत्सव के रजत महोत्सव समारोह में शामिल होंगे और राज्य की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

पूरा दिन नवा रायपुर में व्यस्त कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button