Mirai Movie Review: तेजा सज्जा और मंचू मनोज की फिल्म पर दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन Watch Now 2025 Best Movie

Mirai Movie Review – कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराई’ शुक्रवार, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हनुमान जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद स्टार तेजा सज्जा की इस नई फिल्म का दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 169 मिनट की रहैनटाइम वाली इस फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रेया सरन, जयराम और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया मिराई मूवी रिव्यूरिलीज के पहले ही शो के बाद मिराई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक फिल्म को लेकर लगातार सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, “मंचू मनोज हर फ्रेम में जबरदस्त हैं।

Mirai Movie Review
मास और इमोशन का कॉम्बिनेशन 100% है।”दूसरे यूजर ने लिखा, “मिराई का क्लाइमैक्स फायर है, एंडिंग पर ताली और सीटी गारंटीड।”तीसरे ने कहा, “मंचू मनोज का ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस देखने लायक है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इलेक्ट्रिफाइंग है।”फिल्म की काली तलवार को भी दर्शकों ने खूब सराहा है, जिसे मंचू मनोज का सबसे दमदार अवतार बताया जा रहा है।—हनुमान के बाद मिराई से उम्मीदेंगौरतलब है कि 2024 में रिलीज हुई हनुमान ने 40 करोड़ के बजट में 350 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी उस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि तेजा सज्जा को बॉलीवुड में भी पहचान दिलाई।अब मिराई के साथ दर्शक तेजा सज्जा के नए अवतार को देखकर रोमांचित हैं।
फिल्म की खासियतें
- रनटाइम: 169 मिनट
- एक्शन सीक्वेंस और विजुअल्स दमदार
- मंचू मनोज का पावरफुल ट्रांसफॉर्मेशन
- मास और इमोशनल कंटेंट का परफेक्ट मिश्रण
Mirai Movie Verdict
पहले दिन पहले शो के बाद मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखकर साफ है कि मिराई दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में जहां तेजा सज्जा का नया अवतार चर्चा में है, वहीं मंचू मनोज की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस को फिल्म की जान बताया जा रहा है। शुरुआती रिव्यू के आधार पर कहा जा सकता है कि मिराई ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है।
सोशल मीडिया पर छाया मिराई मूवी रिव्यू
रिलीज के पहले ही शो के बाद मिराई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक फिल्म को लेकर लगातार सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मंचू मनोज हर फ्रेम में जबरदस्त हैं। मास और इमोशन का कॉम्बिनेशन 100% है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “मिराई का क्लाइमैक्स फायर है, एंडिंग पर ताली और सीटी गारंटीड।”
तीसरे ने कहा, “मंचू मनोज का ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस देखने लायक है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इलेक्ट्रिफाइंग है।”
फिल्म की काली तलवार को भी दर्शकों ने खूब सराहा है, जिसे मंचू मनोज का सबसे दमदार अवतार बताया जा रहा है।



