मनोरंजन

Jolly LLB 3 की एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार, अक्षय-अरशद की जोड़ी का जादू बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी पहली बार जॉली एलएलबी 3 में स्क्रीन शेयर कर रही है। यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ होनी है और रिलीज से पहले ही इसके प्रति दर्शकों का उत्साह एडवांस बुकिंग में साफ झलक रहा है। फिल्म ने प्री-सेल्स में अच्छी रफ्तार पकड़ ली है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के आसार जताए जा रहे हैं।

Jolly LLB 3 एडवांस बुकिंग के आंकड़े

Pinkvilla के मुताबिक़, रिलीज़ से एक दिन पहले रात 11 बजे तक राष्ट्रीय सिनेमाघर चेन (PVR, Inox, Cinepolis) में 20,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। (Pinkvilla)Sacnilk रिपोर्ट बताती है कि पहले दिन के लिए अब तक की एडवांस बुकिंग ₹1.7 करोड़ ग्रॉस तक पहुंच गई है, जिसमें 65,000+ टिकट शामिल हैं। वहीं, ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर यह आंकड़ा ₹3.87 करोड़ तक पहुँचता है।

(Filmibeat/Sacnilk)Navbharat Times का अनुमान है कि रिलीज़ से तीन दिन पहले ही कुल एडवांस बुकिंग ₹2.31 करोड़ हो चुकी थी।

(NBT)Times of India के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग फिलहाल ₹4 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब है। (TOI)

क्यों खास है “Jolly LLB 3 फिल्म?

‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार साथ स्क्रीन पर दिखेंगे। कोर्टरूम ड्रामा के इस सीक्वल में कॉमेडी, सस्पेंस और तगड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा।

ओपनिंग डे पर उम्मीदें

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म आसानी से ₹12–15 करोड़ कमा सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो वीकेंड पर यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ सकता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button