छत्तीसगढ़

लापरवाही देख विधायक राजेश मूणत भड़के, कर्बला तालाब सौंदर्यीकरण में खामियों को लेकर अधिकारियों फटकार

बोले जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा

रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने गुरुवार को नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप के साथ कर्बला तालाब में चल रहे लगभग ₹2.44 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, तकनीकी खामियों और अव्यवस्थित प्लानिंग को देखकर विधायक मूणत का आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर मौजूद जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता और तकनीकी अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई।

बिना प्लान और ले-आउट के कार्य पर कड़ा ऐतराज

विधायक मूणत ने स्पष्ट कहा कि बिना ठोस ले-आउट, विज़न और आवश्यकता के निर्माण कार्य कराना शासन की राशि की खुली बर्बादी है। उन्होंने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में ऐसी लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। तकनीकी अधिकारियों से तीखे सवालनिरीक्षण के दौरान ‘किड्स ज़ोन’ के लिए चिन्हित स्थान को अनुपयुक्त पाते हुए विधायक ने कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता से मौके पर ही माप लेकर बताने को कहा कि इतनी कम जगह में खेल उपकरण कैसे लगाए जाएंगे—जिस पर अधिकारी निरुत्तर दिखे।

इसी तरह, बिना नींव के खड़ी की जा रही सेफ्टी वॉल पर उन्होंने सवाल उठाया कि बिना आधार के दीवार आखिर टिकेगी कैसे? निर्माणाधीन दीवार के टूटने और सुरक्षा हेतु चौकीदार की अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी जताई गई।

अतिक्रमण पर सख्त रुख

तालाब परिसर में मंदिर के समीप निजी बाउंड्री वॉल व अवैध निर्माण को लेकर विधायक मूणत ने तत्काल सीमांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा शक्ति से हटाया जाए। जहां न्यायालय का स्थगन है, वहां तथ्यों को मजबूती से प्रस्तुत कर स्टे वेकेट कराने की प्रक्रिया तेज की जाए।दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देशनिरीक्षण के अंत में विधायक मूणत ने घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के सख्त निर्देश आयुक्त को दिए।

विधायक राजेश मूणत का बयान

विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी एसी कमरों में बैठकर योजनाएं न बनाएं, जमीन पर उतरकर काम करें। कर्बला तालाब का काम बिना विज़न के किया जा रहा है—यह सरकारी खजाने की बर्बादी है। जनता की पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

महापौर मीनल चौबे ने कहा – शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित राशि का सही उपयोग अनिवार्य है। निरीक्षण में पाई गई खामियां गंभीर हैं। सभी तकनीकी मापदंडों का पालन सुनिश्चित कर ही कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। अतिक्रमण और लापरवाही पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button