शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ से अंतरिक्ष विज्ञान की नई उड़ान

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बने युवाओं के प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री साय ने किया मिशन अंतरिक्ष और प्रोजेक्ट जय विज्ञान का शुभारंभ
रायपुर – शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास से मिशन अंतरिक्ष और प्रोजेक्ट जय विज्ञान का शुभारंभ किया। इस मौके पर अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। इस दौरान जिला प्रशासन रायपुर, इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन और विज्ञान भारती के बीच दो महत्वपूर्ण समझौते हुए। इन एमओयू के जरिए बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी जानकारी, प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने शुभांशु शुक्ला को सफल अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रदेश की ओर से बधाई दी और कहा कि “विज्ञान प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का तरीका है। प्रोजेक्ट जय विज्ञान से विद्यार्थी केवल ज्ञान के उपभोक्ता नहीं, बल्कि नए विचारों और खोजों के सृजनकर्ता बनेंगे।”उन्होंने शिक्षकों को भी नमन करते हुए कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासा विकसित करना ही शिक्षा का असली उद्देश्य है।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बच्चों को अपने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए
शुभांशु ने कहा “देश ने मुझे जो अवसर दिया, उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना मेरी जिम्मेदारी है। जब प्रदेश का मुखिया विज्ञान और शिक्षा को प्राथमिकता देता है, तो बच्चों के भीतर नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की प्रेरणा जगती है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का मैं विशेष आभार व्यक्त करता हूँ कि उनकी पहल से ऐसे सार्थक कार्यक्रम आयोजित हो पा रहे हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे प्रदेश पर पड़ता है और बच्चों के भीतर नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की प्रेरणा उत्पन्न होती है।




