बीजापुर मुठभेड़ में नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला ढेर

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुख्यात नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान पापाराव किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। क्षेत्र में लगभग 20 नक्सलियों की उपस्थिति की पुष्टि होने के बाद जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, जिनमें चार की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।सुरक्षा बलों को मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में कंबिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके।
अधिकारियों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में उर्मिला, जो नक्सली कमांडर पापाराव की पत्नी थी, संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। बताया जा रहा है कि वह बीजापुर-दंतेवाड़ा इलाके में नक्सली गतिविधियों की प्रमुख समन्वयक थी। सुरक्षा बलों ने यह मुठभेड़ हाल के महीनों में सबसे बड़ी सफलता बताई है।



