छत्तीसगढ़देशराजनीति

नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10वीं बार ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद, छत्तीसगढ़ से दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे

CM साय राष्ट्रपति प्रवास के चलते नहीं आ पाए

पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह के दौरान 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी रही।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अंबिकापुर प्रवास के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। उनकी अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा पटना पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

दोनों डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और इसे बिहार की राजनीतिक स्थिरता और जनता के विश्वास का प्रतीक बताया।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और यह क्षण सभी के लिए गर्व का है।

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार का नेतृत्व असाधारण है, उनकी स्वीकार्यता ही उनकी लगातार जीत की बड़ी वजह है, और NDA सरकार के साथ बिहार आने वाले दिनों में और तेजी से विकास करेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button