छत्तीसगढ़राजनीति

राहुल गांधी धमकी विवाद की गूंज राजधानी तक, सिंहदेव बोले यह अक्षम्य,साव ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा संज्ञान

रायपुर -भारतीय जनता पार्टी के केरल प्रवक्ता द्वारा टीवी डिबेट में राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की बात कहे जाने पर सियासत तेज हो गई है। इस विवाद की गूंज अब रायपुर तक पहुंच चुकी है। पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से कार्रवाई की मांग की और कहा

यह अक्षम्य है, कानूनन अपराध है। लोकतंत्र में हिंसा और हिंसक भाषा की कोई जगह नहीं। भाजपा और आरएसएस का असली चेहरा सामने आ रहा है, जो अपराधी और आतंकी मानसिकता को शरण दे रहे हैं।

इस मामले पर जब प्रदेश के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता अरुण साव से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा इस पर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व संज्ञान लेगा।

राहुल गांधी के खिलाफ खुले मंच पर धमकी भरे बयान ने कांग्रेस को हमलावर और भाजपा को रक्षात्मक स्थिति में ला दिया है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए भाजपा नेतृत्व से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

बयान देने वाले बीजेपी प्रवक्ता पर दर्ज हो चुकी FIR

केरल में बीजेपी प्रवक्ता Printu Mahadev (पूर्व ABVP नेता) ने एक टीवी चैनल की बहस के दौरान बांग्लादेश और नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में इस तरह के विरोध प्रदर्शन संभव नहीं हैं, क्योंकि यहां के लोग पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी की ऐसी कोई इच्छा है, तो उनके सीने में गोली मार दी जाएगी। इस बयान को गंभीरता से लेते हुए, केरल पुलिस ने Printu Mahadev के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर उसे भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 192, 353 एवं 351(2) के अंतर्गत अभियोजन के लिए नामित किया गया। कांग्रेस ने इसे “नंगी और खुले आम मौत की धमकी” करार दिया है और इसे एक व्यापक साजिश का हिस्सा मान रही है।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बीजेपी नेता पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में विवादित बयान देने वाले प्रवक्ता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button