कांग्रेस के आरोपों पर ओपी चौधरी का प्रहार, कहा – हर बात पर मोदी को दोष देना पार्टी की आदत

रायपुर। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर छत्तीसगढ़ से जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए रेल बोगी उपलब्ध नहीं कराए जाने के आरोप के बाद राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोपों की राजनीति कर रही है।ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस हर विषय पर बिना तथ्य के मोदी और भाजपा पर आरोप मढ़ती है। रेल और एविएशन सेक्टर को रसातल में कांग्रेस ने ही पहुंचाया था। मोदी सरकार में आज हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है। अकेले छत्तीसगढ़ में रेलवे का पूंजीगत व्यय 22 गुना बढ़ा है।
इसके साथ ही बिजली, धान, जमीन और मनरेगा के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस की तैयारी पर भी मंत्री चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा 15 साल में एक बार मौका मिला तो कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, तानाशाही की और छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया। यह पार्टी परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति से ऊपर नहीं उठ सकती। जनता समझ चुकी है, आने वाले साल में भी नकार देगी।
कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी द्वारा आदिवासी नेताओं की टारगेट किलिंग को लेकर लगाए गए आरोपों का भी ओपी चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा नक्सल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है। कांग्रेस का 5 साल तक नक्सलवाद पर कोई स्पष्ट स्टैंड नहीं था और अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलवाद का समर्थन करती रही। अब मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।




