छत्तीसगढ़

CG NEWS:नगरीय निकायों को 102.97 करोड़ से अधिक की राशि जारी

पार्षद निधि की 72.34 करोड़ और महापौर- अध्यक्ष निधि की 30.64 करोड़ जारी

रायपुर – राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों को 102 करोड़ 97 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी की है। यह राशि पार्षद निधि और महापौर/अध्यक्ष निधि के रूप में जारी की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, पार्षद निधि के तहत 72 करोड़ 33 लाख 75 हजार रुपये तथा महापौर/अध्यक्ष निधि के तहत 30 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपये का आबंटन किया गया है। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दोनों मदों की 50-50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया है।

पार्षद निधि का वितरण

  • 14 नगर निगमों को 21 करोड़ 96 लाख रुपये
  • 54 नगर पालिकाओं को 23 करोड़ 37 लाख 75 हजार रुपये
  • 120 नगर पंचायतों को 27 करोड़ रुपये। महापौर/अध्यक्ष निधि का वितरण
  • 14 नगर निगमों को 10 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये
  • 54 नगर पालिकाओं को 10 करोड़ 50 लाख रुपये
  • 120 नगर पंचायतों को 10 करोड़ 1 लाख 25 हजार रुपये

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का कहना है कि जारी राशि से नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और स्थानीय निकाय अपनी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से अमल में ला पाएंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button