छत्तीसगढ़
बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली स्मारक ध्वस्त

बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। DIG और CRPF की संयुक्त टीम ने पिल्लुर के जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने इस स्मारक को अपने मारे गए साथियों की याद में बनाया था और इसका इस्तेमाल नए लोगों को संगठन से जोड़ने और डर फैलाने के लिए करते थे। सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और स्मारक को जमींदोज कर दिया।
DIG और CRPF की टीम इस अभियान में शामिल रही। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने गश्त तेज कर दी है ताकि नक्सली दोबारा इस तरह की गतिविधियां न कर सकें।



