पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,बिना नाश्ता-लंच के लगातार छह कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा भले ही एक दिन का हो, लेकिन पीएम मोदी का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। सुबह दिल्ली से रवाना होकर शाम तक वे लगातार 6 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खास बात यह है कि उनके इस दौरे में लंच ब्रेक तक निर्धारित नहीं किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर नवा रायपुर में सख्त इंतजाम कर लिए हैं।
जाने पीएम मोदी पूरा कार्यक्रम
🕢 7:35 बजे — पीएम मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होंगे।
🕘 9:40 बजे — रायपुर हवाई अड्डे पर आगमन, सड़क मार्ग से नवा रायपुर के लिए प्रस्थान।
10:00 बजे — श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में “दिल की बात” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2500 बच्चों से संवाद करेंगे।
🕊️ इसके बाद ब्रह्मकुमारी भवन (शांति शिखर) का उद्घाटन करेंगे।
🏛️ नए विधानसभा भवन में पहुंचकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और भवन का उद्घाटन करेंगे।
🏹 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन और भ्रमण।
🎉 राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ।
🛫 4:20 बजे रायपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान, 4:25 बजे दिल्ली वापसी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने नवा रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। 29 अक्टूबर से ही सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। करीब 2000 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 1 नवंबर को नवा रायपुर में भारी वाहनों और यात्री बसों की नो-एंट्री रहेगी। आम नागरिकों के लिए भी ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


