बीजापुर के नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई नक्सली लीडर मारे जाने की खबर

बीजापुर। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ नक्सली लीडरों के मारे जाने की खबर है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
इन दिनों दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा से भी बड़ा महाऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में करीब 2000 से अधिक जवान जंगलों में उतरे हैं। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के एसपी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं।उच्च स्तरीय इस संयुक्त अभियान के जरिए सुरक्षा बल नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों का खात्मा होगा, इसके पहले पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने की अपील की है।




