छत्तीसगढ़

नक्सल सरेंडर पर गरमाई सियासत — दीपक बैज बोले, 2 हजार नक्सली तो 2 हजार हथियार कहां?

रायपुर। बस्तर में नक्सलियों के बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेताओं के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा जवाब दिया है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड साफ है… बयान तो बीजेपी बदलती रहती है। आज जो सफलता दिख रही है, वो हमारे काम का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैंप खोले, सड़कें बनाई, स्कूल और राशन दुकानें शुरू कीं, और विश्वास, विकास और सुरक्षा के मंत्र से लोगों का दिल जीता।दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा तब अमित शाह भी हमारी सरकार की तारीफ करते थे। कांग्रेस की नीति से ही आज यह सफलता मिल रही है। उन्होंने क्या किया जो रातों-रात चमत्कार हो गया?”

बैज ने आत्मसमर्पण के आंकड़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कहते हैं 2 हजार नक्सली सरेंडर हुए, तो 2 हजार हथियार कहां हैं? ये सवाल आज भी है और कल भी रहेगा।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि क्या बीजेपी गारंटी देगी कि नक्सल समस्या खत्म होने के बाद निजी उद्योगपति नहीं आएंगे?

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button