छत्तीसगढ़

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने डोमनलाल कोर्सेवाड़ा

गुरु खुशवंत साहेब के मंत्री बनने के बाद फेरबदल

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी गुरु खुशवंत साहेब के पास थी, लेकिन उनके मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सरकार ने उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया है। कोर्सेवाडा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि आगामी आदेश में घोषित की जाएगी।

गौरतलब है कि गुरु खुशवंत साहेब को 19 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब मंत्री बनने के बाद यह जिम्मेदारी डोमनलाल कोर्सेवाडा को सौंपी गई है।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button