बाबा गुरु घासीदास जी के अपमान पर सियासत तेज,कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना,मंत्री ओपी चौधरी के साथ आरोपी की तस्वीर जारी

रायपुर। रायगढ़ में पूज्य संत बाबा गुरु घासीदास जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य निंदनीय है, क्षमायोग्य नहीं। भाजपा को पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने इस मामले में बड़ा दावा करते हुए आरोपी व्यक्ति की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें वह राज्य के मंत्री ओपी चौधरी और रायगढ़ के भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने कहा यह कोई संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग है। भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति, महापुरुषों और अस्मिता को आहत करने की कोशिश कर रहे हैं। दीपक बैज ने कहा एक ओर बाबा गुरु घासीदास जी जैसे महान संत का अपमान किया जा रहा है, दूसरी ओर रायगढ़ में रामजी और सीता मैया की मूर्तियां नाली में फेंक दी गईं ,यह बेहद चिंता की बात है। जब भगवान तक सुरक्षित नहीं, तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे?”
दीपक बैज ने सरकार पर मौन साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की चुप्पी ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि बीजेपी ने भी आरोपी के टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।




