CG NEWS: गड्ढामुक्त सड़कों पर PWD का ओपन चैलेंज, 31 जनवरी तक प्रदेश की PWD सड़कों से खत्म होंगे सभी गड्ढे, जनता से मांगा सहयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति को लेकर लगातार उठ रही शिकायतों के बीच Public Works Department (PWD) ने एक बड़ा और साहसिक कदम उठाया है। विभाग ने गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर ओपन चैलेंज देते हुए स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी तक PWD के अधीन आने वाली सभी सड़कों से गड्ढों का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। यह पहली बार है जब प्रदेश में PWD ने इस तरह सार्वजनिक चुनौती देते हुए सीधे जनता को निगरानी में शामिल किया है।
सोशल मीडिया के जरिए सीधा संवाद
PWD ने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आधिकारिक पब्लिक पेज शुरू किए हैं। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि छत्तीसगढ़ के किसी भी हिस्से में PWD सड़क पर गड्ढा नजर आए, तो उसकी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा करें। इससे संबंधित इंजीनियर और अधिकारी तुरंत उस शिकायत तक पहुंच सकेंगे।
कारण बताएंगे या तुरंत होगा सुधार
PWD का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दो विकल्पों में से एक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी—या तो गड्ढा बनने का कारण सार्वजनिक रूप से बताया जाएगा, या फिर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। विभाग के अनुसार, अब सड़कों की खराब स्थिति को नजरअंदाज करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
450 करोड़ रुपये से चल रहा व्यापक मरम्मत अभियान
प्रदेश में इस समय करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम तेज़ी से चल रहा है।
8,000 किलोमीटर से अधिक PWD सड़कों पर रिपेयर वर्क प्रगति पर है
शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों की सड़कों को प्राथमिकता
भारी मशीनरी और अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती
जनभागीदारी से बदलेगी सड़क व्यवस्था
PWD का यह ओपन चैलेंज केवल एक प्रशासनिक घोषणा नहीं, बल्कि जनभागीदारी आधारित मॉडल है। इससे न सिर्फ सड़कों की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
PWD की यह पहल छत्तीसगढ़ में सड़क सुधार की दिशा में एक नया मानक स्थापित कर सकती है। अब देखना होगा कि 31 जनवरी तक यह चुनौती ज़मीनी स्तर पर कितनी सफल साबित होती है।



