छत्तीसगढ़

RAIPUR BREAKING NEWS : निर्माणाधीन गटर में गिरने से 5 साल की मासूम की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पंडरी शीतला तालाब के पास स्थित एक मकान में निर्माणाधीन गटर में गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

मृत बच्ची की पहचान रिया महिलांगे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रिया अपने परिजनों के साथ पटेवा, राजिम से रायपुर आई थी। जिस घर में वह मौजूद थी, वहां निर्माण कार्य चल रहा था और गटर खुला हुआ था। खेलते समय बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे गटर में गिर गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को गटर से बाहर निकाला गया और तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के वक्त घर में गोद भराई की रस्म चल रही थी। खुशी और उत्सव का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में गहरा सदमा व्याप्त है।

सूचना मिलने पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने निर्माण कार्य में लापरवाही के पहलुओं की भी जांच के संकेत दिए हैं। यह हादसा खुले और असुरक्षित निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े करता है, जहां थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button