
रायपुर। रायपुर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। सरस्वती नगर थाने में NDPS एक्ट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं, जिन्हें मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी अचानक मौके का फायदा उठाकर पुलिस की आंखों के सामने से हथकड़ी समेत भाग निकले।
आरोपियों के फरार होते ही थाने के स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद दोनों फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। घटना ने एक बार फिर थाना सुरक्षा व्यवस्था और हिरासत में रखे आरोपियों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।




