
रायपुर – राजधानी रायपुर में एक होटल में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में आशंका है कि युवक की हत्या उसकी महिला मित्र ने ही की है।
महिला मित्र के साथ ठहरा था युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है। वह शनिवार से अपनी एक महिला मित्र के साथ होटल में ठहरा हुआ था। होटल स्टाफ के अनुसार, दोनों शनिवार शाम कमरे में आए थे और तभी से वहीं रह रहे थे। सोमवार सुबह जब होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी।
गले पर वार से हत्या
गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलवाया तो अंदर सद्दाम का शव खून से सना मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसकी गले पर कई बार चाकू से वार कर हत्या की गई है। कमरे में खून के निशान पाए गए हैं। महिला मित्र घटना के बाद से गायब बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के इस मामले में महिला मित्र की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।




