छत्तीसगढ़

Raipur Cricket Match: Ind Vs Sa ODI सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, 2 हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे

रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर तैयारियां चरम पर हैं और क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को लाइव देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

मैच की सुरक्षा को लेकर सोमवार को पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता IG अमरेश मिश्रा और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल ने की। बैठक में SSP रायपुर सहित DSP और ASP स्तर के अधिकारी शामिल हुए।

CSCS को स्टेडियम हैंडओवर होने के बाद यह पहला मैच है, इसलिए सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। कुल 2,000 पुलिस अधिकारी और जवान होटल, स्टेडियम और पूरे रूट पर तैनात रहेंगे। यातायात के लिए विशेष प्लान लागू किया जाएगा। मैच के दौरान दर्शकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त एस्कॉर्ट और क्यूआरटी टीमें तैनात रहेंगी।

दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर के फैंस को लंबे समय बाद टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका मिलेगा, लिहाजा टिकट बिक्री में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स देखा गया। मैच के दिन स्टेडियम हाउसफुल रहने की उम्मीद है। मैच को लेकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद और पड़ोसी राज्यों से भी टिकटों की मांग तेज हो गई है। आयोजकों का अनुमान है कि मैच के दिन स्टेडियम खचाखच भरा होगा और दर्शकों को उच्च स्तरीय क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button