Sai Cabinet Decision: ऑटो एक्सपो को बड़ी सौगात, रायपुर में 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50% छूट

रायपुर। नए साल की शुरुआत से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने वाहन खरीदारों और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

यह ऑटो एक्सपो 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट के फैसले के अनुसार, एक्सपो में वाहन खरीदने के बाद पंजीकरण के समय यह छूट लागू होगी, जिससे वाहन खरीदारों को मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी।
सरकार के इस निर्णय से न केवल आम उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि इससे ऑटोमोबाइल कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस छूट का लाभ पूरे प्रदेश के वाहन विक्रेताओं को मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ में ऑटो सेक्टर को नया उत्साह मिलेगा।
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि लाइफ टाइम रोड टैक्स में दी गई यह बड़ी छूट वाहन बिक्री को बढ़ावा देगी और ऑटो एक्सपो के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ेगी। एक्सपो के दौरान दोपहिया, चारपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज देखने को मिलेगी, जिससे उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक और विकल्पों की जानकारी भी मिलेगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य इस तरह के आयोजनों के माध्यम से व्यापार, निवेश और उपभोक्ता हितों को प्रोत्साहित करना है। कैबिनेट के इस फैसले को ऑटो उद्योग के लिए नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है।




