छत्तीसगढ़

180 गाँव जुड़े सड़क से: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा अंचल के सुदूर वनांचलों में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण आज शुरू हो गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर नए चरण का शुभारंभ किया।द्वितीय चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों के 23 मार्गों पर 24 नई बसों का संचालन प्रारंभ हुआ है, जिससे 180 गाँव सीधे बस सेवा से जुड़ गए हैं। कार्यक्रम में कई ग्रामीण उसी बस से पहुंचे, जिसे प्रथम चरण में शुरू किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बस सेवा मिलने से ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुँचना अब काफी आसान, सुरक्षित और समयबद्ध हो गया है।

सुकमा–दोरनापाल–कोंटा मार्ग के ग्रामीणों ने बताया कि वे लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा बस से कर कार्यक्रम स्थल पहुँचे, जबकि पहले यह यात्रा कठिन और अधिक समय लेने वाली थी।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि राज्य का कोई भी गाँव विकास की मुख्यधारा से अलग न रहे। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सामाजिक और आर्थिक समानता को मजबूत करने वाला कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर परिवहन व्यवस्था लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जिन दुर्गम इलाकों में पहले परिवहन सेवा पहुँचना असंभव माना जाता था, वहाँ भी अब बसें नियमित रूप से चल रही हैं, जिससे जनजातीय समुदायों को विशेष लाभ मिल रहा है।उल्लेखनीय है कि योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई थी, जिसमें 250 गाँव शामिल हुए थे। अब दूसरे चरण के साथ इस संख्या में 180 गाँव और जुड़ गए हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button