नक्सलियों का सीक्रेट बेस उजागर, सर्चिंग में मिली नक्सलियों की बड़ी सुरंग

जगदलपुर। बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार असर दिखा रहा है और सुरक्षा बल लाल आतंक के सफाए की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अबूझमाड़ और इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों द्वारा तैयार की गई एक बड़ी भूमिगत सुरंग मिली है, जिसे आतंकी गतिविधियों व छिपने के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। जवानों की टीम को सुरंग से हथियारों का जखीरा, गोला-बारूद, IED बनाने का सामान, बैटरियां और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी प्राप्त हुई है। यह बरामदगी साफ तौर पर संकेत देती है कि नक्सली संगठन बड़े हमलों की योजना बना रहा था, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया।
सुरंग की लंबाई और संरचना देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लंबे समय से उपयोग में लाया जा रहा था। सुरंग इतनी गहराई में बनाई गई थी कि जंगल की प्राकृतिक सतह से इसका पता लगाना मुश्किल था।सर्चिंग टीम के जवानों ने बरामद सामग्री और सुरंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें सुरंग का आकार, अंदर मिलने वाला सामान और पूरे अभियान की झलक दिखाई दे रही है। वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की कमर तोड़ने वाली है और अभियान के दौरान ऐसे कई ठिकानों की पहचान कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।



