सुकमा में सुरक्षाबलों का प्रहार, 12 नक्सली ढेर, ASP आकाश राव हत्या का बदला हुआ पूरा

कोंटा किस्टाराम के जंगलों में मुठभेड़
सुकमा। सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) के जवानों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य सचिन मंगडू भी शामिल है, जो संगठन के लिए अहम भूमिका निभा रहा था। सूत्रों के अनुसार, मारे गए सभी नक्सली ASP आकाश राव गिरेपुंजे की हत्या की साजिश और वारदात में शामिल थे।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई।
पूरे ऑपरेशन की लगातार निगरानी सुकमा एसपी किरण चव्हाण स्वयं कर रहे हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद होने की भी सूचना है।
सुरक्षा एजेंसियां इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी रणनीतिक सफलता मान रही हैं। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ से दक्षिण बस्तर में नक्सल गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। अधिकृत जानकारी और आंकड़ों को लेकर पुलिस प्रशासन जल्द ही विस्तृत खुलासा कर सकता है।




